लातेहार। शहर के प्राचीन शिव मंदिर परिसर मे अवस्थित श्री शनि देव मंदिर के पांचवें वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम रविवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर शहर के मुख्य पथ होते हुए काली मंदिर मोड़ पहुंची. इसके बाद पुन: मुख्य पथ और मानस पथ होते हुए बाइपास चौक पहुंची. इसके बाद कलश यात्रा चटनाही स्थित औरंगा नदी छठ घाट पहुंची.

