लातेहार
पहल: पर्यटन स्थलों के मार्गों पर खुली दीदी की दुकान

ASHISH TAGORE
लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार सक्रिय हैं. उन्होने एक अनोखी पहल शुरू की है. यह पहल न सिर्फ महिलाओं को स्वावलंबी बनायेगा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगा. उपायुक्त के पहले पर लातेहार जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों के मार्गों पर पर्यटक पड़ाव का निर्माण कराया गया है.
विज्ञापन
इन दुकानों में शौचालय समेंत पेयजल आदि का प्रबंध किया गया है. विशेष केन्द्रीय सहायता मद से महिलाओं के आजीविका संवर्द्धन हेतु उपायुक्त के द्वारा यह कदम उठाया गया है. इसका नाम दीदी की दुकान दिया गया है. पहले फेज में गारू प्रखंड के डोमाखाड़, सुगाबांध एवं महुआडांड प्रखंड के बोहटा व काठो में दीदी की दुकान का खोला गया है. इसका शुभारंभ संबंधित पंचायतों के मुखिया के द्वारा किया गया है.
विज्ञापन
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा दीदी की दुकान खोला गया है. इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के साथ साथ पर्यटकों को भी गुणवत्तापूर्ण स्थानीय उत्पाद उपलब्ध करना है. दीदी की दुकान खुलने से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनने का अवसर मिलेगा, स्थानीय उत्पादों का संवर्धन होगा. पर्यटकों को क्षेत्रीय उत्पाद और पारंपरिक वस्तुएं आसानी से मिलेंगी. दुकान से होने वाली आय से महिलाओं को स्थायी आजीविका का स्रोत मिलेगा. यह पर्यटन को भी बढ़ावा बढ़ावा देगा. यह पर्यटकों को आकर्षित करेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



