SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

विधायक प्रतिनिधि की पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी दूर का रिस्‍तेदार निकला

अपने बथान से 100 मीटर की दूरी पर दिया घटना का अंजाम

लातेहार। मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के गारू प्रतिनित रिंकी देवी  (43) की हत्‍या पिछले दिनों बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के बारेसांढ़ गांव में हत्या कर दी गयी थी.  पुलिस ने इस हत्‍याकांड का पटाक्षेप कर दिया है. उकसा हत्‍यारा उसके पति के दूर कर रिस्‍तेदार निकला. महुआडांड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक छापामारी टीम का गठन किया गया था. टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में पता चला कि गांव के ही लक्ष्मण यादव (45)  पिता नंद कुमार यादव की इस हत्‍या कांड में संलिप्तता है. छापामारी टीम ने उस आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने अपने स्‍वीकारोक्ति बयान में स्‍वीकार किया है उसने उस महिला के साथ दुष्‍कर्म करने के बाद उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी मनोज यादव का दूर का रिस्‍तेदार है. इस मामले में थाना कांड  संख्या 05/2025 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में लातेहार भेज दिया गया. बता दें कि मृतका का शव आरोपी के बथान से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ था. बता दें कि पिछले 26 सितंबर की दोपहर करीब तीन बजे रिंकी देवी दातुन लेने के लिए पास के जंगल गई थीं. उसके बाद वह  घर वापस नहीं लौटीं. परिजनों ने काफी खोजबीन की, मगर कोई पता नहीं चला. अगले दिन 27 सितंबर को सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया. शव झाड़ी में होने के कारण आसानी से दिखाई नहीं दे रहा था. इसके बाद में ड्रोन की मदद से गांव के समीप एक छोटे सखुआ पेड़ के नीचे मृतका का शव बरामद किया गया. प्रारंभ में ग्रामीणों को अंदेशा था कि महिला रास्ता भटक गई होगी या वज्रपात की चपेट में आई होगी. इसी को मान कर ग्रामीण गांव के 20 किलोमीटर की परिधि में खोजबीन कर रहे थे. जब पूरा  गांव महिला को ढूंढ रहे थे, उस दौरान आरोपी सामान्य कामकाज में व्यस्त रहा और पूछने पर ग्रामीणों को भटकाने के लिए गलत दिशा में खोजने की बात करता रहा. पुलिस की छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महुआडांड़ शिवपूजन बहेलिया, बारेसांढ़ थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास, महुआडांड़ महिला थाना प्रभारी सुशीला केसरी, महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार, गारू थाना प्रभारी पारसमणि समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

Umesh Yadav

Reporter , shubhamsanwad, Garu (Latehar)

Umesh Yadav

Reporter , shubhamsanwad, Garu (Latehar)

Related Articles

Back to top button