lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
खेलराज्‍यलातेहार

19 वां डबल खस्सी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कल से

लातेहार। सुभाषचंद्र बोस क्रिकेट क्लब, पोचरा के तत्वावधान में 19वें डबल खस्सी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 दिसंबर (बुधवार) से किया जाएगा. इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 31 दिसंबर को खेला जाएगा. इस आशय की जानकारी संस्था के सचिव अनूप प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता टीम को एक बड़ा खस्सी और उपविजेता टीम को एक खस्सी पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट का विशेष पुरस्कार भी दिया जाएगा. प्रतियोगिता के सभी मुकाबले राजकीय मध्य विद्यालय, पोचरा के खेल मैदान में खेले जाएंगे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर एक आयोजन समिति का गठन किया गया है. समिति में लाल अभिषेक नाथ शाहदेव, लाल आशीष नाथ शाहदेव, अभिषेक शाहदेव, पंकज सिंह देव, दिलीप प्रसाद, बलराम प्रसाद, रूपेश प्रसाद, जाबिर अंसारी, प्रकाश सिंह, डब्लू, कुणाल शाहदेव, तंजीम राजा, विकास सिंह, गणेश, असफाक, सहबाज, सैफी, मेराज, अहमद सहित अन्य सदस्य शामिल हैं. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में क्लब के सचिव अनुप कुमार, जिप सदस्य बिनोद उरांव, रामेश्वर सिंह (पूर्व मुखिया), रामजी सिंह (मुखिया), रामनरेश प्रसाद, लाल आशीष शाहदेव, अनुपम कुमार मिश्र एवं पुरुषोत्तम लाल को शामिल किया गया है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क ₹601 निर्धारित किया गया है. टीमों के नामांकन हेतु मोबाइल नंबर 7979933430 एवं 6202391654 पर संपर्क किया जा सकता है. सचिव अनुप कुमार ने क्षेत्र के सभी क्रिकेट प्रेमियों एवं खिलाड़ियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील की है.

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button