नई दिल्ली। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अब तक 204 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 41 घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बता दें कि लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन (A-171) टेकऑफ होने के महज पांच मिनट बाद ही अहमदाबाद में क्रैश कर गया और रिहायशी इलाके में गिर गया. इस प्लेन में कुल 242 यात्री सवार थे. इनमें 169 भारतीय, ब्रिटेन के 53, सात पुर्तगाली, एक कनाडा और क्रू के 12 मेंबर शामिल थे. इस प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे. बताया जाता है कि प्लेन जमीन से महज 425 फीट की उचाई से नीचे गिरा. प्लेन एक हास्टल की इमारत में फंस गयी. वहां डाक्टर रहते थे. आइएमए ने एमबीबीएस के तीन छात्रों के मारे जाने की पुष्टि की है. घटना के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री मौके पर पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में गृहमंत्री अमीत शाह पहुंचने वाले हैं.