लातेहार
शिक्षा आदिवासी समाज को एक सभ्य सभ्यता की ओर ले जाने का माध्यम है: बंधु तिर्की


तत्पश्चात् दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसके बाद अतिथियों को पगड़ी पहनकर स्वागत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर हमे आदिवासी समाज के पिछड़ेपन को एकजुटता के साथ दूर करने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि आदिवासियो की कला संस्कृति को संरक्षित रखना है। उन्होंने कहा कि सभी आदिवासी समाज के लोगो को एकजुटता से मिल कर रहने और अपनी परंपरा को संरक्षित करने की जरूरत है।





