लातेहार। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह 2026 के तहत उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल के नेतृत्व में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी लातेहार श्री मंडल एवं जिला मोटयान निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में महुआडांड थाना क्षेत्र के ओरसा घाटी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई . इस दौरान यातायात के नियम का उल्लंघन करने वाले चालकों से दंड शुल्क वसूला गया. वाहन जांच अभियान के तहत कुल 53 वाहनों की जांच की गयी. इनमें से कुल पांच वाहनों का ऑन स्पॉट चालान काटा गया और 41500 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया. जबकि दो वाहनों को जब्त किया गया.