लातेहार
दिवगंत अधिवक्ता की पत्नी को तीन लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया

लातेहार। जिला अधिवक्ता संघ भवन मे सोमवार को दिवगंत अधिवक्ता नवीन कुमार गुप्ता पिता दिलीप प्रसाद की मृत्युपरांत सहायता राशि का तीन लाख का चेक उनकी पत्नी रजनी गुप्ता को प्रदान किया गया. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव व सचिव संजय कुमार ने संयुक्त रूप से चेक प्रदान किया.

मौके पर अध्यक्ष श्री शाहदेव ने बताया कि राज्य बार कॉसिंल संघ द्वारा मृत्युपरांत अधिवक्ता के परिजनो को सहयता दी जाती रही है. साल 2022 में व्यवहार न्यायालय, लातेहार में प्रैक्टिसरत अधिवक्ता नवीन कुमार गुप्ता का निधन हो गया था. उसके बाद बार कॉसिंल से सहायता राशि के रूप मे तीन लाख रूपया का चेक उनकी पत्नी को प्रदान किया गया.

जिला अधिवक्ता संघ जिले के अधिवक्ताओ के हर सुख दुख मे उनके साथ है. सचिव संजय कुमार ने बताया कि झारखंड बार कॉसिंल से प्राप्त सहायता राशि प्रदान की गयी है. उन्होने कहा कि अधिवक्ता संघ अधिवक्ताओं की हर समस्या का समाधान करने के लिए सदैव तत्पर है. मौके पर कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय, अधिवक्ता सविता साहू, प्रिंस कुमार व रंजन प्रसाद गुप्ता समेत कई अधिवक्ता उपस्थित थे.




