cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

पानी से भरे गड्ढे में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत

A four-year-old child died after drowning in a pit filled with water

लातेहार। बालूमाथ थाना क्षेत्र के मारंगलोइया पंचायत अंतर्गत हेबना गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में चार वर्षीय मासूम की जान चली गई. मृतक की पहचान हेबना निवासी अनिल कुमार के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अंकित सुबह गांव के आंगनबाड़ी केंद्र जाने के लिए घर से निकला था. रास्ते में वह एक पानी से भरे गड्ढे में गिर गया. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. खोज के दौरान बच्चे का शव गड्ढे के पानी में तैरता हुआ मिला. सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी विजय कुमार एवं बालूमाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है .car nvc पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस हृदयविदारक घटना की सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी, पंचायत की मुखिया सोनमणि देवी और भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा मौके पर पहुंचे. इन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया. अंचल अधिकारी विजय कुमार से बात कर जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा देने की मांग की. अंचल अधिकारी ने आश्वस्त किया कि नियमानुसार प्रक्रिया पूरी कर पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा दिया जाएगा. मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से अपील की कि गांव में ऐसे खतरनाक गड्ढों को जल्द भरवाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button