लातेहार
पानी से भरे गड्ढे में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत
A four-year-old child died after drowning in a pit filled with water


पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस हृदयविदारक घटना की सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी, पंचायत की मुखिया सोनमणि देवी और भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा मौके पर पहुंचे. इन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया. अंचल अधिकारी विजय कुमार से बात कर जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा देने की मांग की.
अंचल अधिकारी ने आश्वस्त किया कि नियमानुसार प्रक्रिया पूरी कर पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा दिया जाएगा. मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से अपील की कि गांव में ऐसे खतरनाक गड्ढों को जल्द भरवाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.