
लातेहार। पुलिस ने पीएलएफआई के विकास जी एवं राकेश जी के नाम से व्हाटसएप एवं कॉल के माध्यम से लेवी की राशि वसूलने वाले एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि गत मई-जून माह में हेरहंज थाना क्षेत्र के ग्राम कटांग में चल रहे सरकारी पुल निर्माण कार्य को रोकने तथा लेवी की रकम वसूलने के लिए पीएलएफआई के विकास जी एवं राकेश जी के नाम से व्हाटसएप एवं कॉल के माध्यम से धमकी मिलने के आरोप में हेरहंज थाना कांड सं0- 26/25 दिनांक 25/06/2025, धारा-308(3)/308(4)/352/351(2)/351(3) B.N.S & 17 सीएलए एक्ट पंजीकृत कर अग्रतर अनुसंधान प्रारंभ कर एक अभियुक्त को पूर्व में न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.
इसी क्रम में पोरसंम से सिकिद तक तथा मेराल से चाया तक एवं जानी से तासु तक एवं हेरहंज से बरियातु तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य साथ ही अन्य कोयला व्यवसायियों को निरंतर लेवी की मांग करने और काम बंद करने के धमकी पीएलएफआई के विकास जी एवं राकेश जी के नाम से मिलने की सूचना प्राप्त हो रही थी. इस पर पुलिस अधीक्षक महोदय कुमार गौरव के द्वारा छापामारी दल का गठन किया गया.
छापामारी दल के द्वारा रविवार को तकनीकी शाखा लातेहार एवं 35 वाहिनी एसएसबी के सहयोग से अभियुक्त लोकेन्द्र यादव उर्फ नवीन जी, उर्फ विकास जी, उर्फ राकेश जी, पिता- निर्मल यादव, साकिन केकरगढ़, थाना- पाँकी, जिला पलामू को गिरफ्तार किया गया. उक्त गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पाया गया है. उस पर लातेहार, पलामू जिले में अपहरण, लूट तथा लेवी वसूलने संबंधित कई कांड दर्ज हैं और पूर्व मे भी जेल जा चुका हैं. छापामारी में थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया,पुअनि पारस मणि,सअनि मिथलेश पासवान,सअनि प्रमोद यादव, हेरहंज थाना सशस्त्र बल और ई समवाय हेरहंज एवं एफ समवाय सेरनदाग तथा 35 वाहिनी एसएसबी के जवान शामिल थे.




