

महुआडांड़(लातेहर)। प्रखंड के चैनपुर पंचायत के ग्राम पोटमाडीह में खेल को बढ़ावा और खेल प्रतिभा को निखारने के लिए ग्राम वासियों ने घर-घर चंदा कर खेल मैदान और स्टेडियम का निर्माण कार्य की शुरुआत की। ग्राम प्रधान आनंद कुमार बेक, प्रमोद एक्का, अतुल, पंकज एवान आदि ने बताया कि गांव में हॉकी और फुटबॉल टूर्नामेंट अक्सर होते रहते है।

मैदान और स्टेडियम की कमी को देखते हुए गांव के जमीन पर गांव स्तर से चंदा कर मैदान निर्माण कराया जा रहा है. पंचायत के मुखिया को कई बार आवेदन देने के बाद भी खेल मैदान का निर्माण नहीं हो सका। जबकि पंचायत और प्रखंड स्तर से खेल मैदान के लिए फंड आया हुआ था।

खेल मैदान स्टेडियम के लिए स्थानीय विधायक को भी ग्रामीणों द्वारा आवेदन देकर मैदान निर्माण की मांग की गई थी। थक हार ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक कर खुद से मैदान और स्टेडियम निर्माण करने का निर्णय लेकर कमिटि गठन कर मैदान और स्टेडियम बनाने का जिम्मा लिया.




