लातेहार
बारिश में सर्किट हाउस के पास गिरा पेड़


लातेहार। गुरूवार की रात से हो रही बारिश में शुक्रवार की सुबह एक पेड़ एनएच 75 पर न्यू सर्किट हाउस के सामने सड़क पर गिर गया. इस दौरान सड़क में यातायात बाधित हो गया. नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर क्षेत्र पर्यवेक्षक रंधीर कुमार ने नगर पंचायत के मजदूरों से उक्त पेड़ को कटवा कर यातायात बहाल कराया.
बता दें कि गुरूवार से रूक रूक हो रही बारिश के कारण कई इलाकों मे पेड़ गिर गया है. इस बारिस से आम व महुआ के फसलों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा खेतों में खड़ी गेंहू की फसल को भी नुकसान पहुंचा है.