लातेहार
ट्रेन से गिर कर युवक की मौत, 19 अप्रैल को होनी थी शादी


लातेहार। सीआईसी रेल सेक्शन के बरकाकाना- बरवाडीह रेलखंड में ट्रेन से गिर एक युवक की मौत हो गयी. उसकी 19 मार्च को शादी होने वाली थी. घटना रेलखंड के महुआमिलान और निंदरा रेलवे स्टेशन के बीच पुतरी टोला ग्राम के पोल संख्या 172/35 के पास की है. यहां बुधवार की सुबह बरकाकाना- डेहरी ऑन सोन (बीडी) पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान जोसेफ तुरी पिता रंथू तुरी (खड़िया टोला, तलसा तिसिया, लोहरदगा) के रूप में की गयी है.
