lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

प्रेम प्रसंग में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

लातेहार के युवक पर भगा ले जाने का आरोप

लातेहार। जिलेमें 15 वर्षीय एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. घटना जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र का है. यहां वन विभाग में कार्यरत सहायक की 15 वर्षीय किशोरी पुत्री वन विभाग परिसर के बने क्वार्टर में शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

युवती की बड़ी बहन ने बताया कि उसकी बहन लातेहार निवासी सूरज कुमार गुप्ता के साथ प्यार करती थी. कुछ दिन पहले दोनों भाग कर मंदिर में शादी ली है. इसके बाद बालूमाथ पुलिस दोनों को पकड़ कर बालूमाथ थाना ले आई. इसके बाद दोनों को समझौता करा कर छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि उसकी बहन बार-बार कहा करती थी कि उसे उस लड़का के पास जाने दो. लेकिन लड़के ने बात करने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि लड़का का बालूमाथ में मामा का घर है. युवती के पिता ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर अपनी लड़की को सूरज कुमार गुप्ता पर भगा ले जाने का आरोप लगाया था. घटना के बाद बालूमाथ के एसआई अमित कुमार, देवेंद्र कुमार सिंह, एएसआई दिवाकर दुबे घटनास्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में कर कर लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि दोनों के परिजन की सहमति के बाद ही सुलहनामा कराया गया था. घटना के बाद बालूमाथ थाना में प्राथमिक दर्ज करा कर मामले की जांच की जा रही है.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button