लातेहार
हर गांव के स्कूल तक पहुंचेगा आम आदमी पार्टी: नरेंद्र चौबे


लातेहार। आम आदमी पार्टी ने झारखंड में सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पार्टी के नेताओं ने साफ कहा कि भाजपा और कांग्रेस की शिक्षा विरोधी नीतियों को अब जनता के सामने लाया जाएगा. इस दिशा में पार्टी ने पूरे राज्य में हर जिले और प्रखंड के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर उनकी वास्तविक स्थिति उजागर करने का निर्णय लिया है. इसे ले कर झारखंड प्रदेश कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन मीटिंग प्रदेश प्रभारी शिव चरण गोयल और सह प्रभारी सुशील सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में तय किया गया कि पार्टी के कार्यकर्ता दो-दो लोगों की टीम बनाकर गांव-गांव स्कूलों तक पहुंचेंगे और वहां की हालत का ब्यौरा तैयार करेंगे.

इसी क्रम में लातेहार जिले के नावाडीह उत्तरी स्थित राजकीय उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, राजकीय कृत मध्य विद्यालय, कुरा और प्राथमिक विद्यालय नावाडीह उत्तरी का निरीक्षण आम आदमी पार्टी के झारखंड के पूर्व उप प्रदेश अध्यक्ष व जोनल पर्यवेक्षक (पलामू प्रमंडल) नरेंद्र चौबे और पार्टी नेता राकेश तिवारी ने किया. निरीक्षण के बाद चौबे ने बताया कि इन स्कूलों की हालत बेहद जर्जर और दयनीय है. स्कूल भवनों से पानी टपकता है. बाथरूम में दरवाजे तक नहीं हैं. पानी की टंकी है पर उसमें पानी नहीं. स्कूल तक जाने वाली सड़कें जर्जर है. बच्चों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर जाना पड़ता है.




