लातेहार
आदित्य अध्यक्ष व नीरज आजसू छात्र संघ के सचिव बने


लातेहार। शुक्रवार को आजसू पार्टी लातेहार जिला कार्यालय में आजसू छात्र संघ का गठन किया गया. सर्वसम्मति से आदित्य द्विवेदी को जिला अध्यक्ष एवं नीरज यादव को जिला सचिव मनोनीत किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित आजसू पार्टी के लातेहार जिलाध्यक्ष अमित पाडेय ने नवनियुक्त छात्र संघ के पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी.

उन्होंने कहा कि छात्र शक्ति ही किसी भी आंदोलन की रीढ़ होती है और संगठन को नई दिशा देने में छात्र संगठन की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी.जिलाध्यक्ष ने भरोसा जताया कि आदित्य द्विवेदी और नीरज यादव के नेतृत्व में लातेहार के छात्र हितों की रक्षा होगी और संगठन को मजबूती मिलेगी. छात्रों की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी.

इस अवसर पर जिला कार्यालय में मुख्य रूप से राज पांडेय, आशीष पांडेय, शिवम तिवारी, रंजन कुमार, रंजीत कुमार यादव, नितेश यादव व रौनक राज समेंत आजसू पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.




