cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

ईद और सरहुल को लेकर प्रशासन सतर्क, जारी किया गया हेल्‍पलाइन नंबर

उपायुक्‍त ने की आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की अपील

लातेहार। जिले में ईद और सरहुल पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर  जिले के विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 सक्रिय रहेगा, ताकि  प्रशासनिक निगरानी और त्वरित सहायता सुनिश्चित की जा सके.

विज्ञापन

जिला नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक को सौंपी गई है. किसी भी आपात स्थिति में लोग 9472752385 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त जिले में कम्पोजिट कंट्रोल रूम के साथ विभिन्न अनुमंडलों में अस्थाई नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं. इनका हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.  बालूमाथ में एसडीपीओ विनोद कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा प्रबंध का हेल्पलाइन नंबर 7319761128, बरवाडीह में हेल्पलाइन नंबर 7320022874 और महुआडांड में हेल्पलाइन नंबर 7033083495 है.

विज्ञापन 

 

उपायुक्त ने बताया कि पर्व के दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गश्ती दलों की तैनाती की गई है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि  किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. उपायुक्‍त ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. यदि कोई असामाजिक गतिविधि या आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो तत्काल हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें.

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555

उपायुक्‍त ने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है. ईद और सरहुल के त्योहार हमारे समाज की सांस्कृतिक और सामाजिक एकता के प्रतीक हैं. प्रशासन सभी नागरिकों से आपसी भाईचारे और एकजुटता के साथ पर्व मनाने की अपील करता है ताकि जिले में शांति और सौहार्द बना रहे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button