लातेहार
आजसू ने मनाया अमर शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस


लातेहार। आजसू पार्टी, लातेहार जिला कमेटी द्वारा झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा अमर शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया. यह कार्यक्रम पार्टी कार्यालय, लातेहार में आयोजित किया गया. मौके पर आजसू पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दीी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने की. उन्होने कहा कि निर्मल महतो सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि झारखंड की अस्मिता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं.

उन्होंने राज्य के हक, अधिकार और पहचान के लिए अपनी शहादत दी. आजसू पार्टी उनके बताए रास्ते पर चलकर झारखंड की तरक्की, सामाजिक न्याय और युवाओं के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी. उनके बलिदान को हम कभी भूल नहीं सकते. वक्ताओं ने कहा कि शहीद निर्मल महतो के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं. उनके संघर्ष से प्रेरणा लेकर ही राज्य में समता, सम्मान और स्वावलंबन की भावना को मजबूती दी जा सकती है.




