lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राजनीतिलातेहार

नगर पंचायत के चुनाव में जुटी आजसू, दर्जनों लोगों ने थामा पार्टी का दमन

जिला अध्‍यक्ष ने कहा-लातेहार में आजसू का जनाधार मजबूत

लातेहार।  लातेहार जिला मुख्यालय के चंदनडीह स्थित आजसू कार्यालय में आज नगर पंचायत चुनाव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न पार्टियों के दर्जनों लोगों ने आजसू पार्टी का दामन थामा.  कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह झारखंड के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा और लातेहार विधानसभा प्रभारी इम्तियाज अहमद नजमी शामिल हुए.  इसके पूर्व आजसू कार्यकर्ताओं ने इन सभी नेताओं को लातेहार आगमन होने पर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आगामी नगर पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्‍याशियों  को जीतने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई. मौके पर पूर्व मंत्री श्री रामचंद्र  ने कहा कि इस चुनाव में इस चुनाव में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएगी और यहां से आजसू समर्थित उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य के हेमंत सरकार पेसा कानून के नाम पर आदिवासियों को ठगने का कार्य किया है. राज्य में अपराध हत्या व लूट कांड की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है. राज्य में हेमंत सरकार हेमंत सरकार फेल है.  लातेहार जिला अध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि आजसू पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर सैकड़ो लोगों ने पार्टी का दामन थामा है. आजसू का लातेहार जिले में जनाधार बढ़ रहा है और आने वाले समय में नगर पंचायत चुनाव में हमारी पार्टी की जीत निश्चित है. उन्होंने विश्वास जताया कि आजसू ही नगर पंचायत क्षेत्र का समुचित विकास कर सकती है और आम जनता की आवाज को मजबूती से उठा सकती है. नगर पंचायत क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी, बेरोजगारी, साफ-सफाई, पेयजल और सड़क जैसी समस्याओं को लेकर जनता आजसू से बड़ी उम्मीद लगाए बैठी है पार्टी इन मुद्दों को चुनावी प्राथमिकता बनाकर जनहित मे कार्य करेगी।

इन्होंने थामा आजसू पार्टी का दामन
संजीव कुमार ,डॉ हादी, दिनेश उरांव अनुकेश भोक्ता, आकाश कुमार, राम उरांव, जितेंद्र यादव, संतोष यादव, संजय उराव, अमित रजक, प्रमोद राम, रवि राम, शौकत अली ने पार्टी मे शामिल हुए। आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय जिला उपाध्यक्ष बिट्टू दास लातेहार प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव केंद्रीय सदस्य राकेश सिंह युवा नेता मुकेश यादव पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नितेश जयसवाल मौजूद थे

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button