लातेहार
आजसू पार्टी की बैठक सह वनभोज कार्यक्रम संपन्न

लातेहार। आजसू पार्टी, गारु प्रखंड कमिटी का विस्तार करने को ले कर एक बैठक सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन गारु प्रखंड मुख्यालय स्थित अरमू गांव के विवाह मंडप में किया गया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी, लातेहार जिला अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने की. बैठक में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बड़ी संख्या में युवाओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया.

मौके पर जिला अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि गारु प्रखंड में लंबे समय से प्रखंड कमिटी के विस्तार की आवश्यकता थी. इसी क्रम में आज यह बैठक रखी गई ताकि संगठन का सही रूप से विस्तार किया जा सके. उन्होने कहा कि आजसू पार्टी विपक्ष की मजबूत भूमिका निभा रही है. गारु के युवाओं का इस तरह पार्टी से जुड़ना यह साबित करता है कि आजसू जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रही है. जिला सचिव बीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि आजसू पार्टी सदैव जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़ी रहती है.

बैठक के उपरांत कार्यकर्ताओं द्वारा मिरचैया जलप्रपात में वनभोज का आनंद लिया. इसमें कार्यकर्ताओं ने संगठनात्मक चर्चा के साथ आपसी भाईचारा और एकता का संदेश दिया. बैठक में प्रमुख रूप से ओबीसी मोर्चा जिला सचिव विकाश कुमार, चंदन कुमार गुप्ता, शुभम सिंह, अभिमन्यु सिंह, मितेंद्र उरांव, विकाश पासवान, नयन ठाकुर समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.




