alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
लातेहार

बजट में देश के सभी नागरिकों का ख्याल रखा गया है: रघुराज पांडेय

भाजपा का बजट पर चर्चा संपन्‍न

लातेहार। भाजपा के प्रदेश कायकारिणी समिति सदस्य रघुराज पांडेय ने कहा कि 2025 -26 का आम बजट विकसित भारत निर्माण का बुनियाद रखा गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी समाज के वर्गों व नागरिकों का  ख्याल रखा है. मोदी जी ने बेहतर भविष्य के लिए मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को फिर दोहराया ताकि उसकी क्षमता बढ़ाई जा सके.

Advertisement

श्री पांंडेय मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित बजट पर परिचर्चा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम की अध्‍यक्षता जिला पंकज सिंह ने की. इससे पहले डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.

Advertisement

श्री पांडेय ने आगे कहा कि अन्नदाता किसानों के समग्र कल्याण के लिए प्रधानमंत्री धन्य धन्य कृषि योजना की घोषणा की गयी है. कृषि क्षेत्र में रोजगार की कमी को दूर करने के लिए एक व्यापक बहुत क्षेत्रीय ग्रामीण समृद्धि और लचीलापन कार्यक्रम शुरुआत की गयी है.  विश्व स्तरीय शिक्षा के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने का प्रयास किया है.

Advertisement

युवाओं को उन्नत कौशल अगले पांच वर्षों में 50 हजार अटल प्रयोगशाला स्थापित करने की योजना की घोषणा की गई है. सामाजिक न्याय और सभी वर्गों के कल्याण के माध्यम से अमृत कल वर्तमान बजट या स्वीकार करता है कि मानव संसाधन क्षमता का विकास आर्थिक वृद्धि का तीसरा महत्वपूर्ण स्तंभ है. सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 कार्यक्रम को सशक्त बनाया गया है.

Advertisement

मध्यम और लघु उद्योगों के लिए क्रेडिट गारंटी कर को 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड रुपए किया गया है.  बजट में गरीब, महिला,युवा एवं किसान सभी का ख्याल रखा गया है.  चर्चा के बाद उन्‍होने प्रेस को भी संबोधित किया.

Advertisement

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555

कार्यक्रम का संचालन जिला  महामंत्री अमलेश सिंह ने किया. मौके पर  प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राजधानी प्रसाद यादव, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, गोविंद प्रसाद, छोटू राजा,,राजेंद्र यादव, सुरेश उरांव समेंत भाजपा के कई पदधारी मौजूद थे.

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button