लातेहार
अरूण दुबे ने दिशोम गुरू के निधन पर शोक प्रकट किया


लातेहार। झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सह जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरूण कुमार दुबे ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सह झामुमो के संस्थापक दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होने अपने शोक संदेश में कहा कि झारखंड निर्माण में दिशोम गुरू शिबू सोरेन के योगदानों को भूलाया नहीं जा सकता है.


उन्होने समाज के दबे, कुचले और शोषित वर्ग को संगठित कर महाजनी प्रथा के खिलाफ आवाज उठायी थी. झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री व सात बार लोकसभा सदस्य रह चुके दिवगंत सोरेन के बताये मार्गों पर चल कर हमें उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. उन्होने कहा कि दिशोम गुरू के निधन से झारखंड की राजनीति में एक रिक्तता आयी है और इसे भर पाना बहुत ही मुश्किल है. झारखंड ने आज अपना अभिभावक खो दिया है. भले ही दैहिक रूप से शिबू सोरेन हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके विचार व संदेश सदैव हम सबका मार्गदर्शन करते रहेगें.




