लातेहार। सूबे के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के असमय निधन पर सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह एवं महासचिव अनूप कुमार ने शोक प्रकट किया है. उन्होने इसे अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि सूबे के पारा शिक्षक दुख की बेला में काफी मर्माहत है. सभी पारा शिक्षक उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना करते हैं. बता दें कि पिछले दो अगस्त को श्री सोरेन अपने निवास के बाथरूम में गिर गए थे और उसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया था. वहां इलाज के दौरान 15 अगस्त की रात उनका निधन हो गया. शोक व्यक्त करने वालो में लातेहार मोर्चा के जिला अध्यक्ष अतुल सिंह व महासचिव अनूप कुमार के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषिकेश पाठक, बेलाल अहमद, सिंटू सिंह, विनोद तिवारी, मनोज सिंह, सूर्यदेव तिवारी, उमेश साहू, गोविन्द कुमार, अभिनय कुमार मिश्र, अरविंद कुमार, दिलीप प्रसाद, दिनेश ठाकुर, राजेश सिंह, सतपाल उरांव, नंदकिशोर यादव, विनोद राम, प्रमोद प्रसाद, शिशुपाल सिंह, संजीत प्रसाद, संजय कुमार द्विवेदी, नेमा अगरिया, धर्मदेव सिंह, ब्रिज किशोर यादव, उदय प्रसाद, समोधी यादव, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, सत्यनारायण ठाकुर, प्रवीण सिंह, निर्मल कुमार यादव, दिनेश प्रसाद गुप्ता, दिनेश ठाकुर, सुधा देवी, सुनैना देवी, संगीता कुमारी, मंजू देवी, मीना देवी, मानो कुजूर, प्रार्थना सोनी, जयश्री कश्यप, बिहारी यादव, सुशीला रवि, राम प्रसाद श्रवण कुमार व विनोद कुमार आदि ने शोक व्यक्त किया है.