SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

पांच नवंबर को गिरिडीह चलें सहायक अध्यापक:  अतुल

लातेहार। सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा, लातेहार जिला इकाई की एक बैठक जिला अध्यक्ष अतुल कुमार की अध्यक्षता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, करकट, लातेहार आयोजित की गई. बैठक में जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि संघ मांगो के समर्थन और झारखंड सरकार के वादा खिलाफ के विरोध में  गिरिडीह विधायक सह उच्च शिक्षा मंत्री सुदीप्य कुमार सोनू के आवास का घेराव आगामी पांच नवंबर को करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि मंत्री श्री सोनू झारखंड सरकार में मुख्यमंत्री के सबसे करीबी है तत्कालीन शिक्षा मंत्री स्व जगन्नाथ महतो के समय नियमावली निर्माण में भी इनकी अहम भूमिका थी एवं शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम के साथ  28 अप्रैल 2024 के समझौते में भी सुदीप्य सोनू मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में बैठक में मौजूद थे. नियमावली 2021 के पूर्व समझौते के तहत वेतनमान के समतुल्य मानदेय भुगतान की बात हुई थी.अनुकंपा नियमावली में अंकित प्रावधान है जो नहीं मिला. समझौते के चार दिन पूर्व  विधायक सुदीप्य सोनू से संघर्ष मोर्चा  एवं गिरिडीह ज़िला कमेटी के साथ जूम मीटिंग में वेतनमान के समतुल्य मानदेय ( 5200—20200, ग्रेड पे—1800/1900/2000)  देने पर चर्चा हुई थी. सहमति बनी थी जिसे नहीं दिया गया. इसलिए मंत्री श्री सोनू के आवास का घेराव किया जाएगा. घेराव के माध्यम से मंत्री से पूछा जाएगा कि आपके द्वारा किए गए वादे के बाद भी वेतनमान के  क्यों नहीं मिला. चूंकि मंत्री सुदीप्य सोनू सहायक अध्यापकों  के संगठन एवं दो-दो शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता के मुख्य सूत्रधार रहे हैं. सहायक अध्यापकों के समस्या मांग एवं  पूर्ण जानकारी इनको है. अतः इनका घेराव समझौता को लागू करवाने एवं समान काम का समान वेतन लागू करवाने के लिए जरूरी है. जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने आगामी पांच नवंबर को जिले के सहायक अध्यापको से गिरिडीह पहुंचने की अपील की है. बैठक का संचालन प्रखंड सचिव दिलीप प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार यादव ने दिया. बैठक में विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्ष ने अपना अपना मंतव्य रखा और संगठन के साथ चट्टानी एकता का परिचयों देने का संकल्प लिया. स्तरीय बैठक में महासचिव  अनूप कुमार प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, उमेश साहू, राजेश सिंह,  सुनील सिंह, पवन यादव,  दिनेश ठाकुर, मीना देवी, दिलीप प्रसाद, सतपाल उरांव, विजय गुप्ता, शिवराज सिंह, प्रकाश सिंह, मनोज यादव, और फूलदेव उरांवआदि के साथ सभी प्रखंड के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button