लातेहार। पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए अविराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग हुटाप ,चंदवा) ग्राम लुकईया में जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया. इस अवसर पर कॉलेज की फार्मेसी और नर्सिंग शाखाओं के प्राचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने अपने हाथों से ग्रामीणों को कंबल प्रदान किए. कंबल वितरण का उद्देश्य आम ग्रामीणों को इस कड़ाके की ठंड से प्रभावित गरीब और असहाय लोगों को राहत पहुँचाना है. इस अवसर पर अविराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी और नर्सिंग के प्राचार्यगण एवं अन्य स्टाफ उपस्थिति थे. कॉलेज प्रबंधन ने इस पहल पर कहा कि वे भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहेंगे.ग्रामीणों ने कॉलेज के इस मानवीय कार्य की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया.