महुआडांड़ (लातेहार)। सिविल सर्जन लातेहार डॉ. राजमोहन खलखो के निर्देश पर प्रखण्ड में परिवार नियोजन को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस क्रम में यादव कला जत्था, लातेहार के लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकारों ने आमजन को बताया कि परिवार नियोजन अपनाने से न केवल परिवार का आर्थिक बोझ कम होता है, बल्कि मां और बच्चे का स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहता है। कार्यक्रम के दौरान पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए इसके लाभों की विस्तार से जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक का संचालन टीम लीडर नागेश्वर यादव ने किया। सांस्कृतिक प्रस्तुति में एतवा उरांव, नरेश राम, रमेश बैठा, रीना देवी, प्रभा देवी, रीता देवी एवं बिनीता कुमारी ने नृत्य और अभिनय के माध्यम से संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंडवासियों ने कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना की और परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने की इस पहल को सराहनीय बताया। अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया।