लातेहार, 31 मई। जैक ने शनिवार को इंटरमीडियट साइंस व कॉमर्स के रिजल्ट प्रकाशित कर दिये हैं. शहर के गांधी इंटर कॉलेज में इस बार साइंस में परीक्षाफल शत प्रतिशत हुआ है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो दशरथ प्रसाद साहू ने बताया कि इस वर्ष कॉलेज से कुल 19 छात्र व छात्राओं ने इंटरमीडियट साइंस की परीक्षा दी थी. जिसमे सभी उर्तीण हुए हैं. उन्होने बताया कि सर्वाधिक 81.6 प्रतिशत अंक कर आयुष कुमार कॉलेज टॉपर बने हैं. जबकि 74.4 प्रतिशत अंक ला कर मुस्कान कुमारी ने दूसरा और 70.8 प्रतिशत अंक ला कर क्षितिज कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. प्राचार्य श्री साहू ने सफल सभी छात्र व छात्राओं को शुभकामनायें दी है और एक लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम से मुकाम हासिल करने की बात कही है.