बालूमाथ (लातेहार)। पारिवारिक विवाद में एक महिला ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की है. उसक नाजुक स्थिति में चिकित्सकों के द्वारा रिम्स रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार हेरहंज निवासी कतकी देवी (40) पति राजदेव गंझू ने रविवार को पारिवारिक विवाद में गुस्से में कीटनाशक खा लिया. घटना के बाद महिला मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ी. परिजनों को जब इसकी भनक लगी, तो उन्होंने तुरंत अचेत अवस्था में महिला को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां डॉ. सुरेंद्र कुमार और डॉ अलीशा टोप्पो ने जांच उपरांत महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि कीटनाशक का असर होने से महिला की स्थिति बिगड़ गई है. खबर लिखे जाने तक कतकी देवी की हालत नाजुक बनी हुई थी.