लातेहार। शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मंगलवार को मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में आधे दर्जन विकास कार्य योजनाओं की आधारशिला रखी. मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास हमारी प्राथमिकता है. उन्होने कहा कि विकास कार्यों मे अनियमितता की शिकायत मिलने पर संवेदक को काली सूची में डाला जायेगा.
प्रखंड क्षेत्र के हेंदेहास स्थित आवासीय विद्यालय परिसर में बहुउद्देशीय भवन के निर्माण कार्य से आधारशिला रखे जाने की शुरूआत की गयी. मौके पर जिला परिषद की अध्यक्ष पूनम देवी, जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ लोकेश सिंह, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी भरत राम, थाना प्रभारी अनूप कुमार, जिला सांसद प्रतिनिधि राकेश दुबे समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से शिलान्यास किया.
इसके बाद हेन्देहास मोड़ पर विधायक ने सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. खुरा पंचायत के बभंडीह में आरा मिल से देवरी नदी तक सड़क निर्माण, छेचा पंचायत के पोस्ट ऑफिस से कोयल नदी तक सड़क निर्माण, मोरवाई पंचायत के ईश्वरी सिंह के घर से महावीर मंदिर तक सड़क निर्माण, मोरवाई के हवेली टोला से बिगन सिंह के घर तकसड़क निर्माण कार्य की आधारशिला विधायक व अन्य अतिथियो ने रखी. इन योजनाओं की प्राक्कलन राशि लगभग 50 करोड़ रूपये है. विधायक ने कहा कि क्षेत्र में बेहतर रोजगार के संभावनाओं को निकालने के उद्देश्य सरकार के माध्यम से पुटुआगढ़ को टाइगर सफारी की सौगात मिली है, जिसके खुल जाने से क्षेत्र में सभी तरह के स्वरोजगार पर्यटन के माध्यम से खुलेंगे और क्षेत्र का विकास भी बेहतर तरीके से होगा.
मौके पर कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक विजय बहादुर सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), रविंद्र राम, अवधेश मेहरा, अनिल सिंह, शिवानंद तिवारी, अजय चंद्रवंशी, पूर्वी जिला परिषद कन्हाई सिंह, सांसद प्रतिनिधि ईश्वरी सिंह, दीपक तिवारी, उज्जवल कुमार प्रसाद, दिलीप पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे.