लातेहार
पहाड़ी मंदिर जाने के रास्ते में रेलवे फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग जोर पकड़ी

मयंक विश्वकर्मा
बरवाडीह ( लातेहार)। प्रखंड मुख्यालय के पहाड़ी मंदिर जाने के रास्ते में रेलवे फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. बता दें कि सावन मास की सोमवारी को बरवाडीह प्रखंड के प्राचीन पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता है. अहले सुबह से ही जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखने को मिलती है. यह मंदिर बरवाडीह प्रखंड के साथ-साथ केचकी, मांगरा, छिपादोहर, हेहेगड़ा, कुमांडी और बेंदी समेत आस-पास के ग्रामीण इलाकों के साथ–साथ पड़ोसी जिला पलामू, गढ़वा के साथ पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के लोगों केलिए भी आस्था का बड़ा केंद्र है.

रेलवे लाइन पार करते श्रद्धालु, फुट ओवर ब्रिज की सख्त जरूरत
श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच बुनियादी सुविधाओं की कमी भी साफ नजर आती है. मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को बाबा चौक के समीप रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है. यहां न तो कोई फुट ओवर ब्रिज है और न ही सुरक्षित मार्ग. तस्वीर में श्रद्धालु रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े ट्रेन के गुजरने का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं. यह स्थिति हर साल श्रद्धालुओं की जान जोखिम में डालती है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि वर्षों से फुट ओवर ब्रिज की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. हर सावन में यह समस्या और गंभीर हो जाती है, जब हजारों श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करने को मजबूर होते हैं.

रेलवे को पत्र लिखेंगे कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय बहादुर सिंह
इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव सह पलामू विधानसभा प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है. वे जल्द ही रेलवे को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराएंगे और बाबा चोक से पहाड़ी मंदिर तक फुट ओवर ब्रिज निर्माण हेतु पहल करेंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले सावन तक श्रद्धालुओं को सुरक्षित रास्ता उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.




