
लातेहार। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर, विद्यालय परिसर स्थित श्री कृष्ण चन्द्र गांधी ऑडिटोरियम में शनिवार भगवद्गीता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा छह से से नौ तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ आचार्य ओंकार नाथ सहाय, इस्कॉन मंदिर लातेहार के कथावाचक एवं मुख्य अतिथि रवि प्रभु जी तथा प्रश्नकर्ता श संतोष प्रभू जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया.







