cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

बिरसा मुंडा आदिवासी अस्मिता व सामाजिक न्‍याय व संघर्ष के अमर प्रतीक हैं: विधायक

लातेहार। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को टाउन हॉल, लातेहार में विकास मेला समेंत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.  कार्यक्रमों का शुभारंभ विधायक मनिका रामचंद्र सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल एवं जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी समेत उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने संयुक्‍त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

मौके पर विधायक श्री सिंह ने जिले वासियों को भगवान बिरसा मुंंडा की 150 वीं जयंती एवं राज्योत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दी. उन्‍होने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी अस्मिता, संघर्ष और सामाजिक न्याय के अमर प्रतीक हैं. उनकी जयंती पर आयोजित विकास मेला जनता को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने और उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान करने का प्रभावी माध्यम है. आगे उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंंडा व राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हम सभी जिले के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लें. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि आज ही के दिन भारत देश के 28 वें राज्य के रूप में झारखण्ड राज्य का गठन हुआ था. आज हमारे धरती आबा भगवान बिरसा मुंंडा की 150 वीं जयंती है. बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश के खिलाफ उलगुलान का नेतृत्व किया था. उन्‍होने कहा कि सिद्ध कान्हो, चांद भैरव, गया मुंंडा, पोटो हो, नीलांबर-पीतांबर जैसे देशभक्तों ने इस क्षेत्र की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था. उन्‍होने इस अवसर पर झारखंंड आंदोलन के अगुवा रहे दिशोम गुरू शिबु सोरेन को भी याद किया. उपायुक्‍त ने जिला प्रशासन की उपलब्धियों को सबो के सामने रखा और कहा कि जिले में सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है.  लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का  कार्य एवं उनका बलिदान हमारे लिए प्रेरणास्रोत है. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक मंच पर स्कूली बच्चों ,स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य, नाटक एवं आदिवासी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का रंगारंग प्रदर्शन किया गया. इस दौरान झारखंड आंदोलनकारियों के योगदान को नमन करते हुए उनको शाल एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. रन फॉर झारखंड एवं राज्‍य स्‍थापना दिवस पर आयोजित पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिताओं के विजेताओं का पुरस्‍कार प्रदान किया गया.  विकास मेला कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्‍यक्ष अनिता सिंह, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू, जिप सदस्‍य विनोद उरांव समेंत जिला स्‍तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button