लातेहार
भाजपा जिला महामंत्री बंशी यादव ने अंचल अधिकारी से मुलाकात की


लातेहार। भाजपा जिला महामंत्री बंशी यादव ने सोमवार को नव पदस्थापित अंचल अधिकारी नंदकुमार राम से उनके कार्यालय वेश्म में मुलाकात की. उन्होने बुके भेंट कर श्री राम का स्वागत किया. इस दौरान श्री यादव ने लातेहार अंचल की जमीन समस्याओं से उन्हें अगवत कराया. उन्होने कहा कि लातेहार में जमीन विवाद की समस्यायें विकराल है. बताया कि हाल सर्वे में गड़गड़ी के कारण आये दिन जमीन विवाद होते हैं और मामले थाना और कोर्ट-कहचरी तक पहुंचते हैं. इससे आम आदमी को काफी नुकसान हो रहा है. उन्होने जिला मुख्यालय में कई सरकारी जमीन व आहर व तालाब में जबरन किये जा रहे अतिक्रमण की भी शिकायत की. कहा कि सरकारी भूमि का अतिक्रमण मुक्त कराना जरूरी है.

उन्होने जमीन से जुड़े मामलो को संवेदनशील हो कर पारदर्शी तरीके से निपटाने का आग्रह अंचल अधिकारी से किया. इस पर अंचलाधिकारी श्री राम ने बताया कि वे लातेहार जिले में काफी लंबे समय हैं और उन्हें यहां की जमीन समस्याओं का ज्ञान है. उन्होने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक को न्याय मिले इस दिशा में वे पूरी पारदर्शिता के साथ काम करेगें. इस दौरान श्री यादव ने क्षेत्रीय मुद्दों, विकास परियोजनाओं और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की.




