लातेहार
राघव पांडेय के निधन पर ब्रह्मकुमारी संस्था ने शोक जताया

लातेहार। ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, लातेहार के सदस्य राघव पांडेय उर्फ राघो पांडेय उर्फ खिचड़िया बाबा का निधन पिछले पांच दिसंबर को हो गया. उन्होने अपने पैतृक आवास पटना में अंतिम सांस ली. ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, लातेहार के सदस्य चंद्रेश ने इस आशय की जानकारी दी. उन्होने बताया कि दिवगंत पांडेय ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, लातेहार के सक्रिय सदस्य थे और नियमित संस्थान में आते थे. उनका निधन हम सबों को मर्माहत करने वाला है. पूरा संस्थान उनके निधन से शोकाकुल है. शाखा संचालकिा अमरमणी बहन ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि वे सदैव हम सबों के हृदय में रहेगें. उनकी कमी हम सबों को खेलगी. शोक प्रकट करने वालों में बीके बद्री, बीके कृष्णा, रामनारायण, राजेंद्र, अजय, योगेंद्र, बीके अनिता, रामशीला, रंजू,किरण, कविता व बसंती आदि ने शोक प्रकट किया है.





