लातेहार
अनाथ व जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर खुशी लाना पुनित कार्य: बैद्यनाथ राम


लातेहार। शहर के अंबाटीकर मोड़ के पास श्रीराम वाटिका परिसर मे होली के पूर्व संध्या पर शहर के अनाथ व अन्य जरूरतमंंद बच्चों के बीच पोषाक व मिष्ठान का वितरण किया गया. शहर के आलोक मोहर सेवा स्मृति आश्रम के द्वारा यह वितरण किया गया. मौके पर प्रदेश के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम व अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक मुख्य रूप से मौजूद थे.
पूर्व मंत्री श्री राम ने कहा कि किसी के चेहरे में मुस्कान लाना बहुत ही पुनित कार्य है. उन्होने संस्था के इस कार्य की प्रशंसा की और कहा समाज के अन्य संस्था व समृृद्ध लोगों ऐसे कार्यों में आगे आना चाहिए. श्री राम ने आगे कहा कि पर्व त्यौहारों पर किसी जरूरतमंद के चेहरे में मुस्कान लाना एक स्वस्थ्य परंपरा है, इसे आगे बढ़ना चाहिए. अनुमंडल पदाधिकार श्री रजक ने भी इस कार्य की सराहना की और कहा कि यह एक पुनित कार्य है.
संस्था के संस्थापक रामनाथ अग्रवाल व संयोजक श्याम किशोर अग्रवाल ने कहा कि संस्था के द्वारा हर अवसर पर समाज के वंचित एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कार्य किया जाता रहा है. मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, अभिनंदन प्रसाद, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, गजेंद्र प्रसाद, प्रवीण कुमार, निर्दोष प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार शौंडिक,अरविंद कुमार, रंजन कुमार, मनोज विश्वकर्मा समेंत कई लोग मौजूद थे.