लातेहार
छोटे भाई से मुलाकात कर घर लौट रहे बड़े भाई की सड़क दुर्घटना में मौत

लातेहार। शुक्रवार की शाम लातेहार-सरयु पथ में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जशवंत सिंह (25), पिता बलराम सिंह के रूप में की गयी है. वह तरवाडीह पंचायत के ओरवाई गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार वह सरयु प्रखंड स्थित अजजा आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत अपने छोटे भाई मनीष सिंह से मुलाकात कर अपने घर ओरवाई (तरवाडीह) लौट रहा था.
इसी दौरान औरेया पुलिस पिकेट के पास उसकी बाईक अनियंत्रित हो गयी और वह सड़क पर गिर गया. उसके सिर में काफी चोट लगी थी. ओरैया पुलिस पिकेट के द्वारा एंबुलेंस को इसकी सूचना दी गयी और उसे सदर अस्पताल लातेहार पहुंचाया गया. प्रखंड प्रमुख राजकुमार प्रसाद को भी इसकी जानकारी मिली तो वह भी अस्पताल पहुंचे. लेकिन इलाज के दौरान ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जशवंत सिंह की पत्नी के अलावा एक तीन वर्षीय बेटी है. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.





