cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

जाति जनगणना मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय : राजधानी प्रसाद यादव

Caste census is a historic decision of the Modi government: Rajdhani Prasad Yadav

लातेहार। वरीय भाजपाई सह पूर्व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधानी प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जातीय जनगणना का फैसला लेकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है. इसकी जितनी भी सराहना की जाय काम होगा.उन्होंने कहा कि जाति जनगणना होने से सभी जातियों का आंकड़ा आ जाएगा.

सरकार को एक तरह से मदद मिलेगी सभी जातियों को शैक्षणिक एवं राजनीतिक विकास के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा.इससे देश आगे बढ़ेगा. वहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि यह कांग्रेस की मांग थी. जबकि बीजेपी और आरएसएस वालों ने समाज को बांटने का कार्य कहा था. इस पर राजधानी प्रसाद यादव ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश में लंबे समय तक राज किया. आज तक उन्होंने ना तो गरीबी कम हुआ ना ही भ्रष्टाचार कम किया. राहुल गांधी को धन्यवाद देना चाहिए. सरकार ने जनहित में एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य के हित में रखकर यह निर्णय लिया है. एक मई को मजदूर दिवस पर शुभम सवाद से बात करते श्री यादव ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार एक तरफ मजदूर के हितेषी होने की बात करती हैं, लेकिन आज झारखंड के मजदूरों की लगातार उपेक्षा की जा रही है. मजदूर यहां से लगातार पलायन कर रहे हैं।सरकारी योजनाओं में बिचौलिया और अधिकारी मालामाल हो रहे हैं. लातेहार जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है. मजदूरों को उचित मजदूरी नहीं मिल रहा है. मनरेगा में भ्रष्टाचार है यह जांच का विषय है.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button