लातेहार
केंद्रीय जांच टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया


लातेहार। भारत सरकार के केंद्रीय कुष्ठ प्रभाग की दो सदस्य की टीम ने लातेहार जिला में चलाये जा रहे कुष्ठ उन्मूलन अभियान की सफलता के लिये जिला में समीक्षा दौरा किया. इस दौरान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा व मनिका सीएचसी में केंद्रीय टीम का भव्य स्वागत किया गया.

केंद्र की महिला कर्मियों ने उन्हें तिलक लगाये. केंद्रीय जांच टीम ने चंदवा व मनिका सीएचसी के ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होने कुष्ठ रोगियों को दी प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में रोगियों से जानकारी प्राप्त किया. सर्वे टीम के द्वारा जिला के नये कुष्ठ रोगियों की खोज करने में और अधिक तेजी लाई जाने की बात कहा गया.

कुष्ठ उन्मूलन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ताकि जिले से कुष्ठ रोगियों का समूल उन्मूलन किया जा सके. जिला को कुष्ठ मुक्त जिला बनाने में मदद मिल सके. इस मौके पर केंद्रीय टीम के डा रश्मि शुक्ला, डा गौतम कुमार, डा शुभांगी, डा निलीमा कुमारी, कुष्ठ सलाहकार डॉ राजेश कुमार और बीपीएम आदि मौजूद थे.




