चंदवा
आधार मोबाइल अपडेट कैंप नहीं लगा,दिन भर परेशान रही महिलाएं
No camp was organized for updating Aadhaar mobile, women were troubled throughout the day at Kamta Panchayat Secretariat


चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत में 22 से 30 मई तक शिविर लगा कर आधार व मोबाइल अपडेट किया जाना था. लेकिन 22 मई को कामता में कैंप नहीं लगा. यह आरोप है कामता पंचायत समिति सदस्य अयूब खान का. अयूब खान ने शुभम संवाद को बताया कि सेविका पद्मावती देवी, नैयर सुलताना, सुषमा वैद्य, सनिचरीया देवी, मीना देवी, देवंती देवी व सरोज देवी ने आधार मोबाइल अपडेट कैंप की प्रचार प्रसार की थी. आधार व मोबाइल अपडेट कैंप लगने की जानकारी मिलने के बाद पंचायत के ग्रामीण कामता पंचायत सचिवालय पहुंचे. लेकिन आधार आपरेटर कामता पंचायत सचिवालय नहीं पहुंचे और कैंप नहीं लगा.
महिलायें सुबह दस बजे से दोपहर के तीन बजे तक आधार व मोबाइल अपडेट के लिए आपरेटर की इंतजार करती रही. बाद में थक हार कर वे अपने घर लौट गयी. बता दें कि आधार मोबाइल अपडेट कैंप 22 से 30 मई तक प्रातः 09:30 बजे से संध्या 05:00 बजे तक लगाया पंचायतों में लगाया जाना है. अयुब खान ने कहा कि कामता पंचायत रेलवे क्रॉसिंग के उतर दिशा में है. पंचायत वासियों को आधार मोबाइल अपलोड के लिए रेलवे क्रॉसिंग पार कर शहर आने जाने में काफी दिक्कत होती है.
पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने इस बाबत आफरेटर से बात की तो उन्होंने बताया कि पंचायत सचिवालय थोड़ी देर में आ रहे हैं. मुखिया नरेश भगत से आपरेटर ने कहा कि मोटरसाइकिल बीआरसी भेज दिजिए आ जाएंगे. अयूब खान ने उपायुक्त से कामता पंचायत सचिवालय में कैंप लगाकर आधार मोबाइल अपलोड कराने की अनुरोध किया है.