लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने गुरूवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होने खनन प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओ का क्रियान्नवयन करने एवं उसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है. वैसी योजनाएं जो पूर्ण कर ली गई है, उन्हें जांचोपरांत भुगतान का निर्देश उपायुक्त ने दिया.
विज्ञापन
बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह व आईटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई मुख्य रूप से मौजद थे. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा डीएमएफटी मद से संचालित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश उपायुक्त ने दिया. डीएमएफटी से किये जा रहे आंगनबाडी केंद्रों के सुसज्जीकरण, स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास, सड़क, निर्माण समेत अन्य संचालित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
विज्ञापन
बैठक में उपायुक्त ने सभी कार्यकारी एजेंसी को लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. विशेष केन्द्रीय सहायता मद से संचालित योजनाओ की प्रगति एवं भुगतान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. बैठक में सिविल सर्जन अवधेश सिंह,जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम,जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू ,प्रभारी पदाधिकारी एससीए श्रेयांस,संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे.