


लातेहार। एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना नेतरहाट थाना के पसेरीपाट की गुरूवार की शाम की है. शुक्रवार का बच्चे का पोस्टमार्टम कर परजिनों को शव सौंप दिया गया है. बताया जाता है कि गांव के झंडा चौक के पास सकलू उरांव का चार वर्षीय लड़का खेल रहा था. इसी दौरान खेत जोत कर वापस आ रहे ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
