लातेहार। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, लातेहार में 26 मार्च को परीक्षाफल प्रकाशन सह शिक्षक अभिभावक गोष्ठि का आयोजन किया गया. इस मौके पर छात्रों में काफी उत्साह देखा गया. छात्र व छात्रायें अपने साथ ग्रेजुएट हैट में स्कूल पहुचे थे और परीक्षाफल प्रकाशन के बाद हैट उछाल कर अपनी उपलब्ध्यिों की खुशियां मनायी. छात्रों के अभिभावको ने प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप के इस पहल की सराहना की. कहा कि प्राचार्य के इस पहल से छात्रों में एक नयी उत्साह व उर्जा का संचार हुआ है. छात्रों को बाल्यकाल से ही शिक्षा के महत्व के बारे में पता चल पायेगा.
विज्ञापन
कई छात्र व छात्राओ ने बताया कि जब उन्हें स्कूल से ग्रेजुएट हैट बनाने का निर्देश मिला तो वे मोबाइल में ग्रेजुएट हैट के बारे में जानकारी ली. ग्रेजुएट हैट का मतलब है कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल करना.

मौके पर प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि 26 मार्च को प्राइमरी कक्षाओं के छात्रो का परीक्षाफल प्रकाशन किया गया. संबोधति करते हुए उन्होने छात्रों को मोबाइल, टीवी व सोशल मीडिया से दूर रहने की बात कही.
विज्ञापन
उन्होने कहा कि मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग छात्रों के नुकसानदेह हो सकता है. इससे छात्रों में मानसिक तनाव व चिड़चिड़ापन हो सकती है. उन्होने बच्चों के गृह कार्य एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में बच्चों की मदद करने की अपील अभिभावकों से की. कहा कि वि़द्यालय में बच्चों पर पूरी नजर रखी जाती है, लेकिन अभिभावकों का दायित्व है कि वे बच्चों पर घर पर नजर रखें. उन्होने बच्चो पर किसी बात के लिए अनावश्यक दवाब नहीं देने की अपील की. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य आशीष टैगोर, शिक्षक अगस्त राज, नेत्रपाल सिंह, अविश कुशवाहा समेंत कई अभिभावक, शिक्षक व शिक्षिकायें मौजूद थीं.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



