



टक्कर इतनी भीषण थी कि कार व बाइक दोनो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में पीयुष सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि स्थानीय लोगों की मदद से कुलेश्वर सिंह को चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि कार में लातेहार के एक बैक के कर्मी सवार थे. जो दुर्घटना के बाद फरार हो गये. पुलिस दोनो वाहनों को जब्त कर लिया है. पीयुष के पिता ने बताया कि उनके किसी रिस्तेदार ने अपनी बाइक उनके घर में छोड़ी थी, जिसे ले कर दोनो स्कूल जा रहे थे.