लातेहार
कांग्रेस को पंचायत व टोलों तक में मजबूत बनाना है: शाहदेव


लातेहार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटि के द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन मंथन- 2025 के तहत शुक्रवार को लातेहार जिला में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटि को गठन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. लातेहार परिसदन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गूंजर उरांव ने की. बैठक में लातेहार जिला सह प्रभारी डॉ अजय शाहदेव ने कहा कि संगठन सृजन मंथन- 2025 के ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटि का गठन किया जाना है. उन्होने कहा कि कांग्रेस को पंचायत व टोलों तक में मजबूत करना है.

श्री शाहदेव ने इस कार्य में अपनी जिम्मेदारी को पूरी संजीदगी से पूरा करने की अपील कांग्रेसियों से की. समीक्षा बैठक में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि जिले में कांग्रेस को मजबूत करना हम सभी की जिम्मेवारी है. कांग्रेस नेतृत्व यह संगठन सृजन कार्यक्रम इसी के लिए चलाया है. विधायक श्री सिंह ने कहा कि लातेहार जिला को झारखंड में नंबर एक बनाना है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गूँजर उरांव ने कहा कि इस माह के अंत तक सभी ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटि का गठन कर लिया जायेगा.




