लातेहार
सीआरपीएफ, एसएसबी और जिला पुलिस बल के जवानों ने निकाली एकता रैली


इस मौके पर बटालियन के मुख्यालय में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गयी. कमाडेंट श्री बुनकर ने कहा कि आधुनिक भारत के शिल्पकार लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्रीय एकता के लिए सराहनीय प्रयास किया. उन्ही की याद में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है. मौके पर दिद्वतीय कमान अधिकारी रतींंद्र चरण मिश्रा, पितबास पंडा, उप कमाडेंट मुकेश कुमार, सहायक कमाडेंट शीनक राम व निरीक्षक वतन चंद्र आदि मौजूद थे.
वहीं सशस्त्र सीमा बल के 32 वीं बटालियन के कमांडेंट राजेश कुमार के निर्देश पर एसएसबी के जवान व अन्य अधिकारियों ने न्यू पुलिस लाइन से कारगिल पार्क तक एकता रैली निकाली. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस बल के जवान व अधिकारियो ने न्यू पुलिस लाइन से कारगिल पार्क तक की दौड़ लगायी. इसमें अंचल निरीक्षक दुलड़ चौड़, प्रमोद कुमार सिन्हा आदि शामिल थे.