लातेहार
डिजिटल अरेस्ट कर 3.9 लाख रुपए ठगी मामले में राजस्थान के साइबर अपराधिक गिरफ्तार
Cyber criminal from Rajasthan arrested for cheating people of Rs 3.9 lakh through digital fraud


लातेहार। जिले के टोरी रेलवे स्टेशन के रेलवे कर्मचारी से डिजिटल अरेस्ट कर 3.9 लाख रुपए की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी सुरेंद्र खोजा राजस्थान के निंबी जोधा, कुचामन का रहने वाला है. उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पास से साइबर ठगी में उपयोग किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है. इसकी जानकारी मुख्यालय डीएसपी संजीव मिश्रा ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पीड़ित रेलवे कर्मी रविशंकर केसरी को एक सप्ताह तक डिजिटल अरेस्ट करके 3,90,000 रुपए की ठगी की गई थी. इस मामले में साइबर थाना कांड संख्या 01/25 दर्ज किया गया था. पुलिस ने टेक्निकल सेल और साइबर पदाधिकारी की मदद से साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया.

डीएसपी ने आगे बताया कि साइबर अपराधी सुरेंद्र खोजा ने एक लाख रुपए अपने अकाउंट 1102110120073619 में जमा कराए थे. शेष तीन अन्य अकाउंट में दो लाख 90 हजार रुपए ट्रांसफर कराया था. उन्होंने आगे बताया कि 12 दिसंबर 2024 को अज्ञात नंबर से टेलीकॉम विभाग के पदाधिकारी बनकर पीड़ित से संपर्क किया गया.उसे बताया गया कि दिल्ली में उसके नाम से अवैध सिम लिया गया है और अपराध किया जा रहा है. फिर उसे दिल्ली पुलिस से जोड़ा गया और बताया गया कि उस पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस चल रहा है.




