लातेहार
डीएवी पब्लिक स्कूल बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए तत्पर: सहाय

लातेहार। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल, लातेहार के प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय ने कहा कि डीएवी विद्यालय विगत वर्षों में ऑनलाइन और वर्तमान में ऑफलाइन पढ़ाई- लिखाई के साथ साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए तत्पर है. उन्होने छात्रों के सर्वागीण विकास एवं सभी तरह के सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्य करने के लिए विद्यालय के द्वारा किये जा रहे प्रयासों को साझा किया. श्री सहाय बुधवार को विद्यालय में आयोजित भिभावक- शिक्षक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement 
अवसर पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 के वार्षिक परीक्षा परिणाम पत्र का वितरण किया गया. सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय ने विद्यालय परिवार के साथ वैदिक मंत्रोच्चार एवं गायत्री मंत्र पाठ किया. इसके बाद विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टॉपर्स विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों के संग विद्यालय में आमंत्रित कर के परीक्षा परिणाम पत्र प्रदान किया गया. अभिभावकों ने विद्यालय के पठन पाठन कार्य संतोष जताया और इस तरह के आयोजनों से दूसरे विद्यार्थियों को बेहतर रिज़ल्ट करने की सकारात्मक प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है_ परीक्षा विभागाध्यक्ष राकेश रंजन तिवारी ने अभिभावकों को कई जानकारियां दी.
Advertisement
एडमिशन इंचार्ज सूरज कुमार मिश्रा ने अभिभावकों को नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नए नामांकन से जुड़ी कई जानकारियां प्रदान की. उन्होंने कहा कि विद्यालय में नए सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ है. नए सत्र के लिए कक्षाओं का शुभारंभ आगामी 03 अप्रैल से होगा. प्राचार्य श्री सहाय ने अभिभावकों से बच्चों के प्रति सकारात्मक सोच रखने ,उनके भावों का आदान प्रदान करने और उन्हें एक जिम्मेदार अभिभावक होने का एहसास दिलाने की अपील की. गोष्ठी में विद्यालय के वरीय शिक्षक प्रभात रंजन, अरुण कुमार पांडेय, रवि प्रकाश तिवारी ,सुशील दुबे, बसंत कुमार, अजीत, कुणाल, शौभिक, सचिन, दयानंद, प्रीतिश शिक्षिका शकुंतला पाल , रुक्मिणी, अम्बिका, नेहा एवं विद्यालय के अन्य कार्यालय कर्मचारी, छात्र व अभिभावक उपस्थित थे.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



