लातेहार
डीडीसी ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की

लातेहार। उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण कार्यालय के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में उप विकास आयुक्त ने समाज कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की. मुख्य रूप से पोषण ट्रैकर, समर कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति, सेविका सहायिका रिक्तियां, आंगनबाड़ी केंद्रों में आधारभूत संरचना समेत अन्य विषयों की समीक्षा की गई.

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सीडीपीओ एवं संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उप विकास आयुक्त ने समर एप्प में सभी कुपोषित बच्चों की प्रविष्टि 25 अगस्त तक शत प्रतिशत पूर्ण करने तथा संबंधित सीडीपीओ, एमओआईसी, एलएस एवं एएनएम को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. एफआरएस कार्य में लातेहार जिले को 25 अगस्त तक 50 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. आधारभूत संरचना संबंधी प्रतिवेदन, जो पोषण ट्रैकर में अपलोड किए गए हैं, उन्हें एलएस द्वारा सत्यापित कर एक सप्ताह के अंदर जन सेतु पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया.

एवीसी डेली मानिटरिंग की समीक्षा के क्रम में उन आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया, जो महीने में 20 दिनों से कम खुले रहते हैं. सेविका एवं सहायिका रिक्ति की समीक्षा के दौरान सभी रिक्त पदों को शीघ्र भरने हेतु आवश्यक कार्रवाई कर संबंधित प्रतिवेदन 25 अगस्त तक जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.




