लातेहार। जिले में रविवार को हुई दर्दनाक सड़क हादसे में मृतकों की संख्या नौ पहुंची. घायलों में एक की मौत सदर अस्पताल लातेहार में हुई और दो घायलों की मौत गुमला अस्पताल में इलाज में मौत हो गई. संख्या 85 पहुंच चुकी है. बता दे कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से लोध गांव लोटा पानी ( मंगनी ) के लिए आ रही एक यात्री बस (CG- 15- AB 0564) महुआडांड़ आने के क्रम में ओरसा बंंगलादारा घाटी में पलट गई. बताया जाता है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था. इस बस में 90 से अधिक यात्री सवार थे. इसमें 85 यात्री घायल हो गए थे. बस के चालक विकास पाठक ने बताया कि अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे बस घाटी में पलट गई. जानकारी के अनुसार 60 घायलों का इलाज महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तथा लगभग 25 घायलों का इलाज कार्मेल हॉस्पिटल में किया गया. चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के किया गया. डॉ. अमित खलखो ने बेहतर इलाज के लिए खबर लिखे जाने तक 32 गंभीर घायलों को रेफर कर दिया था.