lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

घाटी में बस सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्‍या छह हुई, घायलों की संख्‍या 85 पार

राजा अली आलम, महुआडांड से 

लातेहार। जिले में रविवार को हुई दर्दनाक सड़क हादसे में घायलों की संख्‍या 85 पहुंच चुकी है. इनमें से 32 घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. समाचार लिखे जाने तक चार महिला समेंत छह लोगों की मौत हो चकी है. मृतकों की पहचान बलरामपुर पिपरशॉट गांव की रेशांति देवी, रेमा देवी, सीता देवी व सोनामति‍ देवी, सुखना भईया और विजय भुईयां के रूप में हुई. बता दे कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से लोध गांव लोटा पानी ( मंगनी ) के लिए आ रही एक यात्री बस (CG- 15- AB 0564) महुआडांड़ आने के क्रम में ओरसा बंंगलादारा घाटी में पलट गई. बताया जाता है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था. इस बस में 90 से अधिक यात्री सवार थे. बस के चालक विकास पाठक ने बताया कि अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे बस घाटी में पलट गई. हादसे में बस में सवार बच्चे, महिलाएं, वृद्ध एवं पुरुष सभी बुरी तरह घायल हो गए. कई घायलों के चेहरे, हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. इस दौरान घंटों कई यात्री बस के नीचे दबे पड़े रहे. घटना के तुरंत बाद ओरसा ग्राम के ग्रामीणों सलमान अहमद , पीतांबर यादव, रहमान अहमद, पप्पू यादव, रामप्रसाद यादव, मुकेश नगेसिया, विकेश नगेसिया, संदीप प्रसाद, सतेन्द्र नगेसिया समेत अन्य युवकों ने मुखिया अमृता देवी के नेतृत्व में तत्परता दिखाते हुए राहत-बचाव कार्य शुरू किया और एंबुलेंस को सूचना दी.  घायलों को बस से निकालने और एंबुलेंस से महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने में योगदान दिया. घटना की जानकारी मिलते ही महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल उपचार के लिए महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कार्मेल हॉस्पिटल भेजवाया. जानकारी के अनुसार 60 घायलों का इलाज महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तथा लगभग 27 घायलों का इलाज कार्मेल हॉस्पिटल में किया गया. चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के किया गया.  डॉ. अमित खलखो ने बेहतर इलाज के लिए खबर लिखे जाने तक 32 गंभीर घायलों को रेफर कर दिया है. इस दुर्घटना कि खबर मिलने के बाद महुआडांड़ प्रखण्ड स्थित सभी क्लीनिकों के प्रैक्टिशनर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ पहुंचे और इलाज में चिकित्सों की सहायता की. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया, भाजपा अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि संजय जायसवाल, कोंग्रेस युवा प्रखण्ड अध्यक्ष अमीर सुहेल, उप प्रमुख अभय मिंज, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष नूरुल हसन अंसारी, जेएमएम युवा जिला सचिव परवेज आलम, समाज सेवी मनीष सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारीयों ने घायलों का हाल चाल लेते हुए अन्य वाहनों को भी एंबुलेंस के रूप में उपयोग के लिए एकत्रीत किया, जिससे घायलों को अस्पताल तक सही समय में पहुंचाने में काफी सफलता मिली. कांग्रेस युवा प्रखण्ड अध्यक्ष अमीर सुहेल ने घायलों के लिए ठंड को देखते हुए 40 कंबलों का भी वितरण किया गया. ज्ञात हो कि इन दिनों मुख्य रूप से ओरसा घाटी एवं चम्पा घाटी सड़क पर दुर्घटना बढ़ गई है.  लोगों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण में घाटी की कम कटाई करने के कारण सड़क अत्यधिक ढलान हो गया है. इस कारण कारण लगातार इन सड़कों पर दुर्घटना हो रही है.

 

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button